IBM ka Full Form | IBM का फूल फॉर्म | आईबीएम का मतलब

 

IBM का Full Form क्या होता है?

IBM Full Form - " International Business Machines "

IBM का फूलफॉर्म या पूरा नाम INTERNATIONAL BUSINESS MACHINES होता है। यह एक अंतर्रास्तरीय Multinational Technology Based काभी popular कंपनी है। जिसका Headquarters Armonk, New York मे स्थित है। यह कंपनी IT Sector मे काम करती है Ibm company मे Computer Hardware और Software और साथ मे Hosting, Consulting जैसी Service भी Provide करती है। 

यह कंपनी अपनी Product और Services को अलग अलग Categories मे divide की है जिसमे आती है।

IBM Company द्वारा दी जाने वाली Product और Services - 
  • Cloud
  • Cognitive
  • Data & Analysis
  • IT Infrastructure
  • Business mobility
  • Networking
  • Resiliency Services
  • Security Services
  • Technical Support Services
  • Etc..
IBM Company के अभी के CEO है Ginni Rometty 
IBM Company के Logo Paul Rand ने बनाया है, जो की एक The 8 Bar Design है। इस कंपनी को हम " Big Blue " के भी नाम से जानते है क्योंकि इसके Logo का Color का blue है। 



IBM ka Full Form | IBM का फूल फॉर्म | आईबीएम का मतलब


IBM कंपनी की इतिहास - History of IBM Company -

आईबीएम (IBM) कंपनी की स्थापना 16 June 1911 को Endicott, New York, United States मे Charles Ranlett Flint के द्वारा एक Computing Recording Company (CTR) के रूप मे हुआ । यह कंपनी तीन कंपनी को जोड़ कर बना बना था जिसमे Tabulating Machine Company, International Time Recording Company और Computing Scale Company थी।

1924 मे CTR कंपनी का नाम बदल कर International Business Machine (IBM) रख दिया गया तब Computing Recording Company(CTR) को IBM के नाम से जानते है।

1953 मे IBM ने अपना पहला Computer ' IBM 701 Defense Calculator ' Introduce किया जो की एक General Purpose Electronic Computer था।

1957 मे आईबीएम कंपनी ने एक Programming Language बनाया जिसका नाम FORTRAN है।

1956 मे इस कंपनी ने अपना पहला Hard Drive, 305 RAMAC launch किया।

IBM ने 1967 मे Floppy Disk introduce किया उस समय यह ही एक रास्ता था saved data को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिय।

IBM कंपनी ने 1970 मे American Express और American Airlines के साथ Partnership कर लिया और पहला Airline Ticket Vending Kiosk बनाया ।

1972 मे पहला ATM  ' The IBM 2984 ' इसी कंपनी ने बनाया 

पहला Personal Computer आईबीएम ने 1981 मे बनाया जिसका नाम IBM PC था ।



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post